Saturday, October 27, 2012


स्थान
तारीख
आदरणीय माँजी ,
आप कैसी है ? घर में सब कुशल है न ? यहाँ सब कुशलपूर्वक है। पिताजी क्या कर रहे हैं ?
माँ ,जैसे मैं ने बताया था, कबरी बिल्ली से मैं बहूत परेशान हुँ।वह रसोई घर में घुसकर बहूत अधिक तंग कर रही है।
दूध,घी,मलाई कुछ भी रख नही सकती।वह सब कुछ ले लेती है।मैं कठघरा खरीदकर उसे फँसाने की सोच रही हुँ।
नानी को प्रणाम कहना ।भाई को प्यार ।
तुम्हारी बेटी
नाम

No comments:

Post a Comment