Saturday, October 27, 2012



आज रेश्मा स्कूल से जल्दी घर के लिए रवाना हो गई। इन दिनों स्कूल में वार्षिकोत्सव की तैयारियाँ चल रही हैं। दसवीं कक्षा की छात्रा रेश्मा विद्यालय के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेती है।इस बार वह नाटक में एक मुख्य पात्र की किरदारी अदा करने जा रही जा रही है।आज नाटक की प्राक्टीस न होने के कारण रेश्मा को जल्दी घर जाने की इज़ाजत मिल गई।

  • रेश्मा के उस दिन की डायरी लिखें।

No comments:

Post a Comment